हमसे संपर्क करें +91 97858 37924 या goonjnayi@gmail.com
Close

प्रकाशन सामग्री भेजने का पता

ई-मेलःgoonjnayi@gmail.com
नयी गूंज इंटरनेट पर उपलब्ध है। www.nayigoonj.com पर क्लिक करें।
नयी गूंज में प्रकाशित लेखादि पर प्रकाशक का कॉपीराइट है
शुल्क दर 40/-
वार्षिक: 400/-
द्विवार्षिक : 700/-
त्रैवार्षिक: उपर्युक्त शुल्क-दर का अग्रिम भुगतान 1100/-
को website online कर सकते हैं
नियम निर्देश
1 रचनाएं यथासंभव टाइप की हुई हों, रचनाकार का पूरा नाम, पद एवं संपर्क विवरण का उल्लेख अपेक्षित है।
2 लेखों में शामिल छाया-चित्र तथा आँकड़ों से संबंधित आरेख स्पष्ट होने चाहिए। प्रयुक्त भाषा सरल, स्पष्ट एवं सुवाच्य हिंदी भाषा हो।
3 अनुदित लेखों की प्रामाणिकता अवश्य सुनिश्चित करें। अनुवाद में सहायता हेतु संस्थान संपादक मंडल प्रकोष्ठ से संपर्क कर सकते हैं।
4 प्रकाशित रचनाओं में निहित विचारों के लिए संपादक मंडल प्रकोष्ठ उत्तरदायी नहीं होगा और इसके लिए पूरी की पूरी जिम्मेदारी स्वयं लेखक की ही होगी।

नई गूँज नियमावली
रचनाएं goonjnayi@gmail. Com ई-मेल पते पर भेजी जा सकती हैं। रचनाएं भेजने के लिए नई गूँज के साथ लॉग-इन करें, यह वांछित है।आप हमारे whatsapp no. 9785837924 पर भी अपनी रचनाएँ भेज सकते हैँ

 

प्रिय साथियों,

नई गूँज हेतु आपके सहयोग के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आशा है कि ये संबंध आगे भी प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेंगे। आगामी अंक हेतु आप सबके सक्रिय सहयोग की पुनः आकांक्षा है। आप सभी से एक महत्वपूर्ण अनुरोध है कि आप अपने शोध प्रपत्र निम्न प्रारूप के तहत ही प्रस्तुत करें जिससे कि हमें तकनीकी जटिलताओं का सामना न करना पड़े

1.प्रकाशन हेतु  आपकी रचना के मौलिक होने का  स्वतः सत्यापन रचना प्रेषित करते समयमौलिकता प्रमाण पत्रपर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। इसके बिना रचना पर विचार करना संभव नहीं होगा

  1. रचना कहीं पर भी पूर्व में प्रकाशित नहीं होनी चाहिए !. आपकी रचनाएँ ए.एस. ऑफिसमें टाइप होना चाहिए
  2.  फोंट– कृतिदेव10, मंगल यूनिकोड
  3. रचनाओं के साथ अपना पूर्ण पता, मोबाइल नंबर, ईमेल तथा पासपोर्ट साइज की फोटो लगाना अपेक्षित है !
  4. आप लेख, कविता, कहानी, किसी भी विधा में रचनाएँ भेज सकते हैँ !

 

नई गूँज रचनाओं के प्रेषण सम्बंधित नियम शर्ते :

एक से अधिक रचनायें एक ही वर्ड-डॉक्यूमेंट में भेजें।

रचनायें अपने पंजीकृत पेज पर दिए गए लिंक इस्तेमाल कर प्रेषित करें।

यदि आप हिंदी में टाइप करना नहीं जानते हैं, आप गूगल द्वारा उपलब्ध करवायी गयी लिप्यान्तरण सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए Google इनपुट उपकरण लिंक पर जाएँ।