• हिंदी वर्णमाला में मूल स्वर कितने है?
(A) 6
(B) 4
(C) 7
(D) 2 (B)
• अपेक्षा शब्द में कौन सी संधि है ?
(A) दीर्घ
(B) वृद्धि
(C) गुण
(D) व्यंजन (c)
• निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है?
(A) सुरेश
(B) अत्यधिक
(C) विदेश
(D) सुयोग (A)
• निम्नलिखित में से किस शब्द में एरा प्रत्यय नहीं है?
(A) सवेरा
(B) घनेरा
(C) सपेरा
(D) ममेरा (A)
• निर्विकार में कौन सा समास है ?
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) द्वंद
(D) बहुव्रीहि (A)
• आदर्श का पर्यायवाची शब्द है?
(A) प्रतिमान
(B) मानक
(C) यथार्थ
(D) प्रतिरूप (c)
• मूक का विलोम होगा?
(A) वाचाल
(B) लोह
(C) शाप
(D) हास (A)
• मुक्ति पाने का इच्छुक – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है-
(A) जिजीविषा
(B) जिज्ञासा
(C) मुमुक्षु
(D) पिपासा (c)
• निम्न में देशज शब्द कौनसा है –
(A) वत्स
(B) नारियल
(C) रेवड
(D) पछतावा (c)
• सर्वनाम से बनी भाववाचक संज्ञा है –
(A) अपनापन
(B) छुटपन
(C) लिखावट
(D) लड़कपन (A)
• पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पांच (A)
• ‘गर्म दूध पीना लाभदायक होता है’ मे कौन-सा विशेषण है?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) संख्यावाचक विशेषण (B)
• जिस वाक्य में क्रिया का सीधा फल कर्म पर पड़े, उसे कहते हैं-
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया (A)
• राकेश के द्वारा पत्र लिखा गया, यह उदाहरण किस वाच्य का है ?
(A) कर्तृवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) कोई नहीं (C)
• वह अपने मित्र के लिए पत्र लिखता होगा, उक्त वाक्य किस काल से संबंधित है –
(A) संदिग्ध भूत
(B) संदिग्ध वर्तमान
(C) सामान्य भविष्य
(D) संभाव्य भविष्य (B)
• रेखांकित का कारक बताइए – मेंढक को पत्थर से मत मारो
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान (C)
• निम्नलिखित में से कौन सा शब्द निपात का उदाहरण नहीं है –
(A) ही
(B) भी
(C) तक
(D) मैं (D)
• (“”) कोष्टक में दिया गया चिन्ह किसका है?
(A) योजक चिन्ह
(B) उद्धरण चिन्ह
(C) निर्देशक चिन्ह
(D) हंस पद या त्रुटिपरक चिन्ह (B)
• निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शुद्ध है –
(A) सांसारिक
(B) सँसारिक
(C) सांसरीक
(D) संसरीक (A)
• यह चित्र बड़ा सुंदर है | इस वाक्य में किस तरह की अशुद्धि है –
(A) विशेषण संबंधी अशुद्धि
(B) क्रिया संबंधी अशुद्धि
(C) सर्वनाम संबंधी अशुद्धि
(D) संज्ञा संबंधी अशुद्धि (A)
• पानी- पानी होना, मुहावरे का अर्थ है?
(A) इतनी बरसात हुई कि आंगन में पानी पानी हो गया
(B) शरीर में पानी ही पानी है
(C) दाल में पानी पानी हो गया
(D) चोरी पकड़ी जाने पर वह पानी- पानी हो गया (D)
- किसक्रमांकवालीध्वनिहै?
(A) ष
(B) इ
(C) च
(D) त (B)
• उच्छिष्टशब्दकाविच्छेदहै?
(A) उच्+ छिष्ट
(B) उत्+ छिष्ट
(C) उत्+ शिष्ट
(D) उच्+ शिष्ट(c)
• अन्वेषणशब्दमेंकौनसाउपसर्गहै?
(A) अनु
(B) अन
(C) अनव्
(D) इनमेंसेकोईनहीं (A)
• ढक्कनशब्दमेंप्रत्ययहै–
(A) अन
(B) कन
(C) न
(D) अ (A)
• किसशब्दमेंद्विगुसमासनहींहै?
(A) चौराहा
(B) त्रिभुज
(C) चतुरानन
(D) सप्ताह (c)
• परिजातकिसकापर्यायवाचीहै?
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) कल्पवृक्ष
(D) केवड़ा (c)
• सघन का विलोम है –
(A) विरल
(B) अचल
(C) जटिल
(D) गहन (A)
• ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखने वाला- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है-
(A) तपस्वी
(B) संन्यासी
(C) जिज्ञासु
(D) पिपासु (c)
• निम्न में तत्सम शब्द कौनसा है –
(A) अनमोल
(B) अमरूद
(C) कवि
(D) चिड़िया (c)
• इनमें क्रिया से बनी भाववाचक संज्ञा नहीं है –
(A) पढ़ाई
(B) दौड़
(C) उतराई
(D) खटाई (D)
• किस वाक्यमें मध्यम पुरुष सर्वनाम प्रयुक्त हुआ है?
(A) मैंने अपना काम कर लिया है |
(B) आप गांव से कब आए?
(C) आपकाज महाकाज |
(D) वह अपने आप चला जाएगा |
(B)
• ‘यह लड़का बहुत होशियार है’मेकौन-सा विशेषण है?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) परिमाणवाचक विशेषण
(D) संख्यावाचक विशेषण
(A)
• जिस वाक्य में क्रिया का सीधा फल कर्तापर पड़े, उसे कहते हैं-
(A) सकर्मक क्रिया
(B) अकर्मक क्रिया
(C) नामधातु क्रिया
(D) प्रेरणार्थक क्रिया
(B)
• भाववाच्य वाला वाक्यइनमें से कौन सा है?
(A) मालती खाना खाती है
(B) रमेश खाना खा सकता है
(C) हिमेश से दौड़ा नहीं जाता
(D) रक्षा दौड़ नहीं सकती
(C)
• किस वाक्य में संदिग्ध वर्तमान का प्रयोग हुआ है –
(A) बाजार खुलने पर हम सामान खरीदेंगे |
(B) वह शायद पढ़ाई के लिए कोटा जाए |
(C) तीर्थयात्री गंगा में स्नान करते होंगे |
(D) उसने गानागाया |
(C)
• ‘उसनेपेचकसकेद्वाराढक्कनखोला’ |उक्तवाक्यमेंप्रयुक्त‘केद्वारा’किसकारककापरसर्गहै–
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
(C)
• ‘पानी में थोड़ी बर्फ डालकर उसेधीरे-धीरेहिलाओ ताकिवहजल्दीठंडाहोजाए’ | वाक्यमेंसमुच्चयबोधकशब्दहै–
(A) थोड़ी
(B) धीरे-धीरे
(C) ताकि
(D) जल्दी (c)
• (^) कोष्टक में दिया गया चिन्ह किसका है?
(A) योजकचिन्ह
(B) लाघवचिन्ह
(C) निर्देशकचिन्ह
(D) हंसपदयात्रुटिपरकचिन्ह (D)
• निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शुद्ध है –
(A) आशीर्वाद
(B) आशिर्वाद
(C) आशर्वाद
(D) आशरिवाद (A)
• महात्मा गांधी का देश सदैव आभारी रहेगा इस वाक्यमें किस तरह की अशुद्धि है –
(A) वाच्य प्रयोग की अशुद्धि
(B) पुनरुक्ति के अशुद्धि
(C) पदक्रम संबंधी अशुद्धि
(D) संयुक्त क्रिया की अशुद्धि (c)
• बालू से तेल निकालना मुहावरे का अर्थ है?
(A) शीघ्र नष्ट होने वाली वस्तु
(B) असंभव कार्य करना
(C) पूर्णता स्वस्थ होना
(D) बहुत साधन संपन्न होना (B)
Add Comment